Wednesday, April 17, 2019

लखनऊ की अंजलि पहुँची राष्ट्रीय स्तर पर।
Image result for indian girl getting medal

इंडिया स्किल्स क्षेत्रीय प्रतियोगिता 2018- नॉदर्न  चैप्टर में आई.एच.एम लखनऊ की अंजलि मिश्रा ने चंडीगढ़, उत्तराखंड और पंजाब को मात देते हुए उत्तर प्रदेश को अगले चरण यानी राष्ट्रीय स्तर पर पहुँचा दिया है। इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में हुए तीन दिवसीय इंडिया स्किल्स क्षेत्रीय(नार्थ) में रेस्तरां सर्विसेज प्रतियोगिता में  उत्तरी राज्यो से चुने गए 7  प्रतिभागियों के बीच उनकी योग्यता और कौशल को परखने के लिए प्रतिस्पर्धा हुई जिसमें अंजलि मिश्रा ने प्रथम स्थान पाकर पूरे यूपी  का  नाम रौशन किया। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अंजलि को 21 हज़ार रुपये का चेक देकर सम्मानित किया। इससे पहले क्षेत्रीय स्तर की विजेता बनने पर उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ने अंजलि को 51 हजार का चेक देकर सम्मानित किया था। अंजलि अपनी सफलता का श्रेय अपने गुरु अविनाश सिंह और अपने माता-पिता को देती है। बता दे कि अंजलि इससे पहले जोनल और क्षेत्रीय स्तर पार कर राज्य स्तर में जीतकर राष्ट्रीय स्तर प्रतियोगिता का हिस्सा बनेंगी और अगर अंजलि ने राष्ट्र स्तर की प्रतियोगिता भी जीत ली तो उन्हें रूस के कजाखस्तान  में विश्व भर से चुने गए प्रतिभागियो के साथ स्पर्धा करने का मौका मिलेगा। अंजलि आगे चलकर दुनिया के बड़े होटलो में काम करने के बाद खुदका रेस्तोरां खोलना चाहती है।

No comments:

Post a Comment

Fear of Stairs- Bathmophobia

 Fear of  Stairs- Bathmophobia :  For some of you, stairs must be a mere invention that overcomes the difficulty of climbing long passages. ...